इलेक्ट्रिक बस में घूमे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी

इलेक्ट्रिक बस में घूमे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी


इंदौर । शहर के ट्रैफिक को लेकर लगी याचिका का जवाब देने के अगले ही दिन शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी इलेक्ट्रिक बस में शहर के दौरे पर निकले। इस दौरान यातायात सुधार को लेकर कई निर्णय लिए गए।


डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि शनिवार को एसपी हेड क्वार्टर सूरज वर्मा, एएसपी रंजीत सिंह देवके, डीएसपी बसंत कौल सहित अन्य अधिकारी रीगल, पलासिया, गायत्री शक्ति पीठ होते हुए बंगाली चौराहा पहुंचे। यहां से वापस एलआईजी, रसोमा, विजय नगर, सयाजी तिराहा, मेरियेट होटल से विजय नगर होते हुए सत्यसाईं, बॉम्बे हॉस्पिटल, रिंग रोड होते हुए भंवरकुआं तक गए। सिमरोल रोड से वापस भंवरकुआं, नौलखा, जीपीओ, व्हाइट चर्च, मधुमिलन होते हुए रीगल लौटे। डीएसपी ने बताया कि इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। कई खामियां भी सामने आई हैं जिन्हें जल्द ही सुधारा जाएगा।


सुझावों और निर्णय में सामने आए ये बिंदु


-कई सड़कों पर रोड मार्किंग की जरूरत।


-वनवे एवं पार्किंग स्थल चयन हेतु चर्चा की गई। कई सड़कों पर पीली लाइन डाली जाएगी। संकेत बोर्ड भी लगाए जाएंगे।


-शहर में बने विभिन्न ओवरब्रिज के मध्य पीली लाइन डलवाकर दोनों छोर पर नो ओवरटेकिंग के बोर्ड लगाए जाएंगे।


-भीड़ वाले इलाके जिनमें वन-वे लागू किए जाना है एवं रोड के बीच में अनावश्यक कट, क्रॉसिंग, यू-टर्न बंद कराए जाने के लिए भी संबंधित एजेंसियों के माध्यम से समन्वय की चर्चा की गई।


 

-विभिन्न चौराहों के लेफ्ट टर्न बाधक विद्युत पोल एवं रोटरियों को छोटी करने


अथवा हटाने के स्थानों का भी भौतिक निरीक्षण कर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।


-नो पार्किंग एरिया से क्रेन द्वारा उठाए गए वाहनों को रखने के लिए खाली स्थान भी देखे गए।