खराब वॉल्व सुधारने के लिए बहाना पड़ा बुद्धनगर टंकी का पानी
इंदौर। बुद्धनगर टंकी का खराब वॉल्व सुधारने के लिए शनिवार को टंकी में भरा पानी व्यर्थ बहाना पड़ा। कई घंटों तक पानी बहता रहा, लेकिन लोगों को नहीं दिया गया। इस बारे में नगर निगम नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों का कहना था कि जो वॉल्व खराब हो गया था, उसी से जलप्रदाय किया जाता है, इसलिए घरों में पानी नहीं बांटा गया।
सवाल यह भी उठा कि वॉल्व खराब था तो टंकी भरी ही क्यों गई? इस पर अधिकारियों ने यह कहकर बचाव किया कि टंकी भरने के बाद वॉल्व खराब हुआ। लोगों की सूचना पर पूर्व निगम जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को वॉल्व बंद करने को कहा, लेकिन कर्मचारियों ने असमर्थता जताई। इस संबंध में नर्मदा प्रोजेक्ट के एसडीओ शिव पुरे ने तर्क दिया कि वॉल्व ठीक करना था, इसलिए ओपन आउटलेट से पानी बहाना पड़ा। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था। घंटेभर भी पानी नहीं बहाना पड़ा क्योंकि ओपन आउटलेट से टंकी जल्दी खाली हो जाती है।