झांसी। कोरोना वायरस से चल रही जंग जीतने के लिए देशवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। देशवासियों ने पहले जनता कर्फ्यू को सफल बनाया। इसके बाद शाम बजाते ही ताली, थाली और गिटार बजाकर काम करने वालों का स्वागत किया है।
बताते चलें कि शाम 5 बजे देशवासियों से थाली, ताली और शंख बजाने की अपील की थी। इस अपील मानते हुए जनता ने ताली, थाली और शंख व गिटार बजाया है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इसके हिस्सा बने।
कोरोना किलर कर्फ्यू: झांसीवासी वालकनी में खड़े होकर थाली, ताली बजाते और शंखनाद करते हुए