माहेश्वरी समाज का फाग महोत्सव

माहेश्वरी समाज का फाग महोत्सव


इंदौर। माहेश्वरी समाज द्वारा गुमाश्ता नगर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में शनिवार रात को फाग महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने भोंपूजी के भजनों पर नृत्य किया। साथ ही गुलाल और चमेली के फूलों से फाग खेला।