'मधुमिलन' पर बने मेट्रो का स्टेशन, बच जाएंगी हमारी दुकानें
इंदौर । कोठारी मार्केट के व्यापारियों ने शनिवार को शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल से मेट्रो ट्रेन का रूट बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम चलने तक वे व्यापार कैसे करेंगे। बाकलीवाल ने वैकल्पिक जगह देने और उचित मदद करने का आश्वासन दिया।
शनिवार शाम व्यापारियों से मिलने पहुंचे बाकलीवाल से व्यापारियों ने कहा कि यहां मेट्रो को अंडर ग्राउंड करने के बजाए उसे ऊपर से निकाला जाए या उसे अंडर ग्राउंड चलाना हो तो उसका स्टेशन मधुमिलन चौराहे पर बनाया जा सकता है। व्यापारी मनीष निगम ने बताया कि हमारा व्यापार ही खत्म हो जाएगा। 15-20 दिन पहले मेट्रो का सर्वे करने टीम आई थी, तब पता चला कि मेट्रो ट्रेन कोठारी मार्केट से निकलेगी। यह पूरा मार्केट टूट जाएगा तो यहां के व्यापारियों और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों के सामने परिवार चलाने की दिक्कत होगी। अधिकारी वैकल्पिक जगह देने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसके बारे में अभी कुछ नहीं बताया।
व्यापारियों को मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे
बाकलीवाल ने बताया कि मैं उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवा चुका था। हम भी नहीं चाहते कि उनका व्यापार प्रभावित हो। उन्हें समझाया है कि शहर को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है, इस दिशा में भी सोचें, उन्हें सुझाव दिया गया है कि उनके लिए इस अवधि के दौरान कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी। सोमवार को निगमायुक्त आशीष सिंह के साथ उनकी मुलाकात कराई जाएगी। इसके बाद उन्हें फिर से भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलवाऊंगा।