शिवपुरी। नगर में बिजली चमकने व बादलों के गरजने के साथ जोरों से बारिश हुई। वहीं कोलारस में बारिश होने की मिली जानकारी है। मौसम ने पलटी मारी है। दिन में तेज धूप रही। इसके बाद शाम को बादल छाए रहे । वहीं रन्नाौद में हल्की बूंदा बांदी हुई। तेज हवाएं चलती रहीं। इसको देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। उनका कहना है कि फसल खड़ी कटने के लिए, उसे नुकसान हो सकता है।
नगर सहित अंचल में हुई बारिश