नॉन सीईटी कोर्स में प्रवेश परीक्षा और मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन
इंदौर । नॉन सीईटी कोर्स में एडमिशन को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने रूपरेखा बना ली है। प्रवेश प्रक्रिया 15 मई के बाद से शुरू की जाएगी। 16 विभाग से संचालित 68 कोर्स में अलग-अलग प्रक्रिया रखी है। विभागाध्यक्षों ने प्रवेश परीक्षा तो कुछ विभाग ने मेरिट के आधार पर दाखिला देने की बात कही। विवि प्रशासन ने 25 अप्रैल से आवेदन बुलवाना तय किया है।
फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, कम्प्यूटर साइंस, लैंग्वेज, स्टेटेटिक्स, एनर्जी, सोशल साइंस, लाइफलॉग लर्निंग, लाइफ साइंस समेत अन्य विभाग से संचालित कोर्स को नॉन सीईटी में रखा गया है, जिसमें यूजी-पीजी दोनों कोर्स शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नॉन सीईटी कमेटी ने पिछले सप्ताह बैठक बुलाई थी। जहां प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विभागाध्यक्षों से चर्चा की गई। बताया जाता है कि विभागाध्यक्ष तीन साल पुरानी प्रक्रिया से दाखिला देने पर जोर देते रहे। बाद में सभी विभागीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा पर राजी हुए। यहां तक कुछ कोर्स में मेरिट आधार पर दाखिले की बात उठी। कमेटी के प्रमुख डॉ. अशोक शर्मा ने नॉन सीईटी विभाग में 15 मई के बाद से प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। अब प्रवेश परीक्षा करवाने वाले विभागों से कोर्स की जानकारी बुलवाई है। ये परीक्षाएं ऑफलाइन रखी जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, लैंग्वेज, सोशल साइंस विभाग प्रमुख हैं। कमेटी ने प्रत्येक विभाग को अपनी सुविधानुसार प्रवेश परीक्षा रखने को कहा है। ज्यादातर विभाग 20 से 30 मई के बीच परीक्षा रख सकते हैं। जबकि आवेदन अप्रैल में बुलाए जाएंगे। कमेटी ने आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 20 दिन का समय देने पर जोर दिया है।