शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसोरा में बीते एक माह पूर्व पत्नी द्धारा आत्महत्या करने से दुखी एक पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रामबरन आदिवासी पुत्र पंजाब आदिवासी (35) निवासी ग्राम भैसोरा की पत्नी ने बीते एक माह पहले फांसी लगा ली थी। पत्नी द्धारा आत्महत्या के कदम को लेकर मृतक रामबरन काफी परेशान रहने लगा था। शुक्रवार सुबह अपने घर पर अकेला था। जिसके दौरान उसने घर पर रखी रस्सी को फंदा बना कर वह फांसी पर झूल गया। जब परिजन आए तो उन्होंने रामवरण को फांसी पर लटकता देखा। इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
पत्नी की मौत से दुखी पति ने लगाई फांसी