सबलगढ़। रहवासियों ने भरपूर सहयोग दिया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग रविवार को सुबह से अपने घरों में ही रहे। बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा आ रहा। आलम यह था कि गली मोहल्लों तक के प्रतिष्ठानों को लोगों ने पूरी तरह से बंद रखा और अपने घरों में बंद रहे। शाम 5 बजते ही लोगों ने ड्यूटी कर रहे मैदानी अमले के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए घरों पर थाली और शंख बजाए।
सबलगढ़ पूरी तरह से रहा बंद