सबलगढ़ पूरी तरह से रहा बंद

सबलगढ़। रहवासियों ने भरपूर सहयोग दिया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग रविवार को सुबह से अपने घरों में ही रहे। बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा आ रहा। आलम यह था कि गली मोहल्लों तक के प्रतिष्ठानों को लोगों ने पूरी तरह से बंद रखा और अपने घरों में बंद रहे। शाम 5 बजते ही लोगों ने ड्यूटी कर रहे मैदानी अमले के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए घरों पर थाली और शंख बजाए।