शिवपुरी। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार के गिरते ही शिवपुरी के झांसी तिराहा पर स्थित सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर नेताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। यह सभी नेता पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। सरकार के गिरने के बाद सभी एकत्रित हुए। उसके वहां आतिशबाजी की गई। मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। नेताओं ने कहा कि सरकार को सिंधिया ने आइना दिखा दिया है। इस दौरान पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, हरवीर रघुवंशी, योगेन्द्र यादव, मुकेश जैन, कपिल भार्गव, सिद्धार्थ लढ़ा, बैजनाथ यादव, राकेश जैन, ऊषा भार्गव, मुन्नाालाल कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा पिंकी, शैलेन्द्र टेड़िया, राकेश गुप्ता, मुकेश जैन, इस्माइल खान, संजय सांखला, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
सरकार गिरते ही सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर बंटी मिठाई